बागेश्वर में घरेलू कारणों से महिला ने किया सल्फास का सेवन, इलाज के दौरान हुई मौत
संवाददाता सीमा खेतवाल
बागेश्वर, 8 फरवरी 2025। कल देर रात बागेश्वर जिले के ग्राम मन्यूडा, ब्लॉक गरूड, थाना बैजनाथ की 38 वर्षीय महिला मंजू मिश्रा ने घरेलू कारणों से सल्फास खा लिया। परिजनों ने उसे तत्काल बैजनाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहां से महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।
महिला की मौत के बाद पुलिस ने शव का पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू कर दी है। इस घटना की जांच जारी है और पुलिस आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है।
