मुखानी पुलिस ने किया स्मैक तस्कर को गिरफ्तार, 07.08 ग्राम स्मैक बरामद
दिनांक- 08/02/2025 मुखानी पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 07.08 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जिलेभर में मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी पर रोक लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
दिनांक 08/02/2025 को थानाध्यक्ष श्री विजय मेहता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान आरोपी योगेश गौड़ उर्फ गनी पुत्र जगत सिंह निवासी देवपुर देवका, मुखानी को अवैध स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 07.08 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 8/21 NDPS ACT के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और आरोपी के अन्य संबधित अपराधों की जानकारी जुटा रही है।
