Spread the love

“अल्मोड़ा में भारतीय मजदूर संघ की आशा फैसिलिटेटर कार्यकर्ता संगठन की जिला स्तरीय बैठक, मानदेय और सामाजिक सुरक्षा की उठी मांगें”

संवाददाता सीमा खेतवाल

आज, दिनांक 14 फरवरी 2025 को अल्मोड़ा जिले में भारतीय मजदूर संघ के तहत आशा फैसिलिटेटर कार्यकर्ता संगठन की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में आशा और आशा फैसिलिटेटर की जिला इकाई को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण चर्चाएँ की गई।

बैठक में संगठन की महासचिव श्रीमती रेनू नेगी ने कहा कि आशा और आशा फैसिलिटेटर को निश्चित मानदेय, यात्रा भत्ता और सामाजिक सुरक्षा दी जानी चाहिए। वहीं, जिला अध्यक्ष श्यामा देवी ने 25 दिनों की मोबिलिटी के स्थान पर पूरे महीने का निश्चित मानदेय देने की मांग की।

श्रीमती हीरा देवी ने बताया कि आशा एवं आशा फैसिलिटेटर को P.L.A बैठक के लिए केवल ₹100 मिलते हैं, जो काफी कम है। उन्होंने कहा कि यह राशि बढ़ाकर ₹1500 की जानी चाहिए, क्योंकि दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर P.L.A बैठक करवाने में काफी कठिनाई होती है और आवागमन की सुविधाओं का अभाव रहता है।

इसके अलावा, श्रीमती भगवती जोशी ने राज्य प्रोत्साहन राशि को बढ़ाकर ₹5000 करने की अपील की।

बैठक में नपस्थ अध्यक्ष श्याम रावत, दया देवी और अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।


Spread the love