Spread the love

निपुण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर रक्षित बनौला ने किया राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेला का नाम रौशन

संवाददाता अशोक सिंह बोहरा

15 फरवरी 2025 को विकास खंड धौलादेवी के बीआरसी सभागार में आयोजित कक्षा 3 हेतु विकास खंड स्तरीय निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेला के छात्र रक्षित बनौला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में विकास खंड के 13 संकुलों से चयनित विद्यार्थियों ने भाग लिया। रक्षित ने अपनी उत्कृष्टता का परिचय देते हुए प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया और प्रथम स्थान हासिल किया।

रक्षित को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 5000 रुपये की नकद राशि से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही वह अब जिला स्तर पर धौलादेवी ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस सफलता पर रक्षित को विकास खंड धौलादेवी की ओर से ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दी गई हैं।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेला के प्रधानाध्यापक डॉ गिरिजा भूषण जोशी और सहायक अध्यापिका श्रीमती वंदना के द्वारा बच्चों को निपुण बनाने के लिए किए गए अमूल्य सहयोग की सराहना करते हुए, विकास खंड धौलादेवी के समस्त शिक्षकों और उपखंड शिक्षा अधिकारी धौलादेवी ने उन्हें भी बधाई दी। सभी ने कहा कि श्रीमती वंदना और उनकी टीम ने विद्यालय को इस मुकाम तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और वह अन्य विद्यालयों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।

रक्षित की इस सफलता ने न केवल राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेला का नाम रोशन किया, बल्कि विकास खंड धौलादेवी के शिक्षा क्षेत्र में भी एक नई दिशा दिखाई है।


Spread the love