Spread the love

हल्द्वानी में नशा नहीं रोजगार दो अभियान के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

हल्द्वानी। “नशा नहीं रोजगार दो” आयोजन समिति के द्वारा आज हल्द्वानी के बुद्ध पार्क तिकोनिया में नशे के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को नशे के खतरे के बारे में जागरूक करना और उन्हें नशे से दूर रखने के लिए प्रेरित करना था।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों से हस्ताक्षर करवाए गए और एक शपथ पत्र भरवाया गया, जिसमें उन्होंने यह शपथ ली कि वे भविष्य में किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे और नशे के खिलाफ समाज में जागरूकता फैलाएंगे। इस अवसर पर 120 लोगों ने हस्ताक्षर किए और 45 लोगों ने शपथ पत्र भरकर दिए।

कार्यक्रम में बोलते हुए भुवन चन्द्र जोशी ने कहा कि आज उत्तराखंड का युवा नशे की गिरफ्त में आ रहा है, और हम सभी मिलकर नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यह अभियान पूरे उत्तराखंड में चलाया जाएगा, और हल्द्वानी से इसकी शुरुआत हुई है।

समिति के संयोजक अशोक डालाकोटी ने बताया कि 17 फरवरी 2025 को स्वर्गीय डी डी पंत पार्क, हल्द्वानी डिग्री कॉलेज के सामने 11:30 बजे से इस अभियान के तहत फिर से हस्ताक्षर और शपथ पत्र भरवाने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संयोजक अशोक डालाकोटी, भुवन चन्द्र जोशी, एडवोकेट मोहन काण्डपाल, शिक्षाविद विनोद जोशी, उत्तम बिष्ट, जितेंद्र तिवारी, पार्षद रवि बाल्मीकि, अशोक बोहरा, बी सी तिवारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


Spread the love