Spread the love

**जीएसटी छूट योजना को लेकर कार्यशाला आयोजित**

रामनगर: राज्य कर कार्यालय द्वारा रामनगर बनवारी बैंकेट हॉल, कोसी रोड पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में अधिवक्ताओं और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) को जीएसटी छूट योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यशाला की अध्यक्षता अध्यक्ष पूरन चन्द्र पांडे और महासचिव गौरव गोला ने की। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत व्यापारियों को 2017-18, 2018-19 और 2019-20 के बकाया कर, ब्याज और अर्थदण्ड से छूट दी जाएगी। योजना का लाभ उठाने के लिए व्यापारी फॉर्म SPL02 दाखिल कर सकते हैं। इस योजना का लाभ लेने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 है और इसे ऑनलाइन पोर्टल से आवेदन करना होगा।

असिस्टेंट कमिश्नर अनिल सिन्हा और राज्य कर अधिकारी अजय प्रकाश ने सभी से इस योजना का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की।

इस अवसर पर अधिवक्ताओं और सीए ने योजना से संबंधित कई समस्याओं और सुझावों को उठाया। कार्यशाला में राज्य कर कार्यालय से मोहम्मद ज़फ़र, पंकज के अलावा अधिवक्ताओं और सीए में कपिल गोयल, हर्षित मित्तल, बालम सिंह राणा, प्रबल बंसल, फ़िरोज़ अंसारी, मनु अग्रवाल, विशाल रस्तोगी, गुलरेज रजा, लाईक अहमद, रोहित माहेश्वरी, भूपाल रावत, मनोज बिष्ट, सागर भट्ट आदि लोग उपस्थित रहे।


Spread the love