Spread the love

असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए कानूनी सेवा योजना, 2015 एवं विश्व सामाजिक न्याय दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

संवाददाता सीमा खेतवाल

बागेश्वर: उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार, फरवरी 2025 के महीने में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए कानूनी सेवा योजना, 2015 एवं विश्व सामाजिक न्याय दिवस विषय पर 07 दिवसीय ‘‘हक की बात अभियान’’ चलाने का निर्णय लिया गया है। इस अभियान के तहत पूरे जनपद में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक जागरूकता कार्यक्रम/शिविर एवं नुक्कड़-नाटक आयोजित किए जाएंगे।

इस अभियान का शुभारंभ आज, 20 फरवरी 2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया। इस अवसर पर ग्रामसभा जौलकाण्डे में ‘‘विश्व सामाजिक न्याय दिवस’’ एवं असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए कानूनी सेवा योजना, 2015 विषय पर एक विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में उपस्थित लोगों को निःशुल्क विधिक सहायता, लोक अदालतों के फायदे, डिजिटल अरेस्ट/साइबर क्राइम, सरकारी जनकल्याणकारी योजनाएं, सड़क सुरक्षा के नियम और नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 के बारे में जानकारी दी गई।

इस शिविर का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को उनके कानूनी अधिकारों और सरकारी योजनाओं से अवगत कराना था, ताकि वे अपने हक और अधिकार के प्रति जागरूक हो सकें।


Spread the love