Spread the love

रामगढ़, 20 फरवरी 2025: छतौला में आपदा से क्षतिग्रस्त पुल को सुधारने के लिए दिया ज्ञापन

रामगढ़ के छतौला गांव में बीते वर्ष आई आपदा से क्षतिग्रस्त हुए पुल को सुधारने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश चन्द्र (जीतू) के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने खण्ड विकास अधिकारी रामगढ़, श्री संजय कुमार गांधी को ज्ञापन सौंपा।

गांववासियों का कहना है कि पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण उन्हें आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ दिन पूर्व, इस पुल से गुजरते समय सतौली गांव के पूरन राम जी की पुल से गिरकर दुखद मृत्यु हो गई, जो पूरे क्षेत्र के लिए एक गहरी क्षति का कारण बना।

क्षेत्रवासियों ने सरकार से मांग की है कि इस पुल को शीघ्र सुधारने के साथ ही पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद भी प्रदान की जाए।

ज्ञापन देने के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश चन्द्र (जीतू), नीरज आर्या, ऋषभ कुमार के साथ कई ग्रामीण भी उपस्थित रहे।


Spread the love