भीमताल में जुआ विवाद के बाद फायरिंग, कार पर हमला, पुलिस ने दर्ज किया मामला
भीमताल: जुआ खेलने को लेकर हुए विवाद के चलते दो गुटों के बीच संघर्ष बढ़ गया। एक युवक, जो भीमताल से अपनी कार लेकर भाग रहा था, हल्द्वानी तक पहुंच गया। भोटिया पड़ाव में तीन कारों में सवार युवकों ने उसका पीछा किया। युवक अपनी जान बचाने के लिए अपने घर के पास पहुंचा, तभी कार सवारों ने उसकी कार पर फायरिंग की, जिससे कार का शीशा टूट गया। इसके बाद आरोपियों ने पत्थर मारकर कार के शीशे को तोड़ दिया।
घनश्याम पंत, निवासी पुरानी आईटीआई, ने गुरुवार रात को कोतवाली में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि वह बुधवार शाम को काठगोदाम से घर लौट रहे थे, तभी भोटिया पड़ाव में तीन अलग-अलग कारों में सवार युवकों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। शनि बाजार रोड से होते हुए वह घर की ओर भागे। रास्ते में आरोपियों ने उनकी कार को टक्कर मारकर पलटाने की कोशिश की, लेकिन वह किसी तरह जान बचाकर घर पहुंचे।
घर के बाहर पहुंचते ही युवकों ने उनकी कार पर दो गोलियां दागी। घनश्याम पंत किसी तरह घर के अंदर भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। पुलिस ने इस मामले में टैक्सी यूनियन के एक पदाधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
