“देवभूमि उत्तराखंड नशा मुक्त जनमोर्चा ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन, शराब बंदी की उठाई मांग”
संवाददाता सीमा खेतवाल
उत्तरकाशी, 23 फरवरी 2025: उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी देवी सिंह पंवार के नेतृत्व में देवभूमि उत्तराखंड नशा मुक्त जनमोर्चा की प्रेसवार्ता गढ़वाल मंडल विकास निगम में आयोजित की गई। इस मौके पर पंवार ने कहा कि 48 वर्षों के संघर्ष के बाद उत्तराखंड राज्य तो मिला, लेकिन राजनेताओं ने इसे शराब की भूमि बना दिया। उन्होंने बताया कि पहले टिहरी और उत्तरकाशी में केवल एक शराब की दुकान होती थी, लेकिन अब हर गली-मोहल्ले में शराब की दुकानें खोलकर यहाँ की पीढ़ी को बर्बाद किया जा रहा है।
उन्होंने अपने अभियान के तहत टिहरी और उत्तरकाशी के 30 से अधिक गांवों में शराब बंदी लागू करवाई है। पंवार ने यह भी कहा कि जब तक उत्तराखंड में शराब बंदी नहीं होती, वह अपने प्राणों की आहुति देने के लिए तैयार हैं।
इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तहसीलदार भट्टवाड़ी के माध्यम से शराब मुक्त उत्तराखंड बनाने के लिए ज्ञापन सौंपा। प्रेसवार्ता में ब्लॉक प्रमुख प्रतापनगर प्रदीप चन्द रमोला, जिला पंचायत सदस्य रेखा असवाल, राज्य आंदोलनकारी संगठन प्रतापनगर के अध्यक्ष कुंवर सिंह पंवार, मुरारी लाल भट्ट, विजयपाल सिंह मखलोगा समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
