बागेश्वर: फायर रेस्क्यू टीम की त्वरित कार्रवाई से नदी में गिरे व्यक्ति की जान बचाई
संवाददाता सीमा खेतवाल
बागेश्वर, 24 फरवरी 2025 – सोमवार शाम 18:10 बजे बागेश्वर के भराड़ी टैक्सी स्टैंड स्थित सरयू नदी के पास एक व्यक्ति के गिरे होने की सूचना पुलिस, अग्निशमन एवं आपात सेवा केन्द्र, बागेश्वर को मिली। सूचना मिलने के बाद तुरंत ही अग्निशमन विभाग की फायर रेस्क्यू यूनिट घटना स्थल के लिए रवाना हुई।
प्रभारी अग्निशमन अधिकारी FSSO श्री जी.एस. रावत के नेतृत्व में फायर रेस्क्यू टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नदी के जोखिमपूर्ण रास्ते से गुजरते हुए नेपाल निवासी देव सिंह को नदी से सकुशल बाहर निकाला। घायल व्यक्ति को स्ट्रेचर पर लाकर सड़क तक पहुंचाया गया और फिर रेस्क्यू वाहन के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया।
फायर रेस्क्यू टीम की कार्यवाही में 40 से 45 मिनट का समय लगा और उनकी त्वरित मदद से नदी में गिरे हुए व्यक्ति की जान बचाई जा सकी। इस घटना में किसी प्रकार का अन्य नुकसान नहीं हुआ।
फायर रेस्क्यू टीम की तत्परता और साहसिकता ने एक जान को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे स्थानीय लोगों ने टीम के प्रयासों की सराहना की। फायर रेस्क्यू टीम में नवीन चंद्र जोशी, चालक चंद्र प्रकाश, हिमांशु पाठक, दीपक कुमार, दीपक दानू आदि शामिल रहे।
