Spread the love

“रामनगर: प्रस्तावित पर्यटन सफारी जोन के विरोध में टेढ़ा में महापंचायत, भारी जनसमर्थन”

रामनगर (नैनीताल ) प्रस्तावित पर्यटन सफारी जोन के विरोध में ग्राम पंचायत टेडा में पंचायत भवन परिसर में ग्राम पंचायत स्तरीय महापंचायत में एक स्वर से ग्रामीणों ने तन मन धन से आंदोलन को सहयोग देने का संकल्प पारित करते हुए मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं नैनीताल को प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग के माध्यम से प्रस्तावित चांदनी सफारी पर्यटन जोन को रद्द करने हेतु ज्ञापन भी प्रेषित किया।

महापंचायत की अध्यक्षता वरिष्ठ नागरिक व कृषक रघुवर दत्त बलोदी की अध्यक्षता में हुई महापंचायत को प्रेम चंद्र जोशी, जयपाल सिंह रावत, निवर्तमान उप प्रधान आनंद सिंह, संजय सती, नवीन उपाध्याय, वरिष्ठ नागरिक ईश्वरी दत्त, डॉक्टर त्रिशांत, नवीन चंद भट्ट, ललिता रावत, नरेंद्र शर्मा आदि ने संबोधित किया।

ग्राम पंचायत स्तरी महापंचायत में ग्राम पंचायत टेडा की महिलाऐ, पुरुष, युवा दैनिक कार्यों को छोड़ महापंचायत में भारी संख्या में सम्मिलित हुए ग्रामीणों ने खोले जा रहे नए सफारी जोन का विरोध करते हुए सभा में जमकर नारेबाजी करते हुए अपना कड़ा विरोध प्रदर्शित किया।

कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र सिंह व अनिल कुमार पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा संयुक्त रूप से किया कार्यक्रम में श्यामा देवी, आशा देवी, सुनीता, कमला, चंद्रा देवी, सरस्वती देवी, प्रभादेवी, रजनी भट्ट, मंजू देवी, संतोषी देवी, शाखा देवी पूर्व ग्राम प्रधान, जसराम, प्रेम सिंह, देवेंद्र आर्य, जगत सिंह, कृपाल सिंह, आनंद सिंह नेगी, देवेंद्र सिंह, भगत सिंह सहित सैकड़ो ग्रामीणजन उपस्थित थे।

महापंचायत में ग्रामीणों द्वारा लिए गए निर्णय-
1- जब तक ग्रामीण की सुरक्षा व ग्रामीणों के वन अधिकार के क्रम में चांदनी सफारी जोन का प्रस्ताव रद्द नहीं किया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
2- ग्राम टेडा के ग्रामीणजन तन मन धन से आंदोलन को सब मिलकर सहयोग देंगे।
3 – आगामी प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वनप्रभाग के घेराव कार्यक्रम में भी ग्रामीण भारी संख्या में चूल्हे चौके का कार्य छोड़ सम्मिलित होंगे।
4 – ग्रामीणों की सुरक्षा व वनाधिकार से जुड़े आंदोलन में स्थानीय विधायक व सांसद के द्वारा आंदोलन की अनदेखी किए जाने पर बहिष्कार करने तक की चेतावनी ग्रामीणों ने दे डाली।

ग्राम टेढ़ा निवासियों के साथ लगभग एक दर्जन हो चुकी मानव जीव संघर्ष की घटनाओं को याद करते हुए दो ग्रामीण जनों की मानव वन्य जीव संघर्ष का शिकार होकर मौत होने की घटनाओं को ग्रामीणो ने याद किया।

देवेंद्र सिंह, आनंद सिंह नेगी, प्रेम चंद्र जोशी, जयपाल सिंह अनिल कुमार व नवीन चंद्र उपाध्याय ने बताया कि आंदोलन को भारी मात्रा में ग्रामीण क्षेत्र के अतिरिक्त अन्य स्तर से भी जनसमर्थन प्राप्त होता जा रहा है नवीन चंद भट्ट ने बताया कि आंदोलन विशुद्ध रूप से गैर राजनीतिक आंदोलन है आंदोलन का मंच गैर राजनीतिक रहेगा आंदोलन की महत्ता को समझते हुए समर्थन व सहयोग कोई भी दे सकता है शीघ्र ही एक कमेटी का गठन करते हुए ग्राम पंचायत स्तरों पर भी कमेटी का गठन कर आंदोलन को धार दी जाएगी, पर्यावरण रक्षा जीवन सुरक्षा हेतु रामनगर क्षेत्र में नई सफारी जोनों को नहीं खुलने दिया जाएगा व पारिस्थितिकी तंत्र को असंतुलित किए जाने के इन प्रयासों को सफल नहीं होने दिया जाएगा।


Spread the love