Spread the love

लालकुआं/ कालाढूंगी पुलिस टीम ने 03 वारंटियों को किया गिरफ्तार

एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही तथा वारंट की शत प्रतिशत तमील किये जाने तथा थाना क्षेत्र में अपराधियो व गुण्डा व्यक्तियो के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में श्री प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, में श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में श्री दिनेश सिंह फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के नेतृत्व में लालकुआं पुलिस टीम द्वारा दि0 02/03/25 को माननीय न्यायालय हल्द्वानी जिला नैनीताल से जारी वारण्ट क्रमश 1- जगदीश चन्द्र आर्य पुत्र शेर राम निवासी संजय नगर 3 बिन्दुखत्ता लालकुआ अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम सम्बन्धित फौ0वा0सं0-4692/2022 2- भुवन जोशी पुत्र स्व0 केशव दत्त निवासी ढलान चक्की राजीव नगर प्रथम बिन्दुखत्ता अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम सम्बन्धित फौ0वा0 संख्या – 8358/2020 वारण्टी उपरोक्त को उनके मस्कन मे दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। वारंटीओ को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कराया जायेगा।


Spread the love