हल्द्वानी: काठगोदाम रेलवे स्टेशन चौराहा पर अवैध गेस्ट हाउस को जिला विकास प्राधिकरण ने किया सील
काठगोदाम स्थित प्राथमिक कन्या विद्यालय की भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए जा रहे अवैध गेस्ट हाउस को जिला विकास प्राधिकरण ने सील कर दिया है। हालांकि यह कार्रवाई मीडिया में खबर आने के बाद हुई, जिससे यह सवाल उठने लगे हैं कि प्रशासन और शिक्षा विभाग इस मामले को पहले क्यों नजरअंदाज करते रहे।
यह मामला पहले भी मीडिया में सुर्खियों में आ चुका था। खबरों में यह सामने आया था कि सड़क चौड़ीकरण के चलते कुछ दुकानों का पुनर्निर्माण किया जा रहा था, और इस दौरान विद्यालय की भूमि पर अतिक्रमण का प्रयास किया गया था। विद्यालय की 12 फीट भूमि पर स्थित पेयजल टैंक और शौचालय को तोड़ा गया और वहां दो मंजिला 10 व्यवसायिक दुकानों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। इससे लगभग 110 वर्ग फीट भूमि कब्जा हो गई, जिसका बाजार मूल्य करोड़ों रुपये था।
अतिक्रमण करने वाले मोहम्मद मियां, अहमद मियां और रईस मियां जैसे लोग पहले से ही विद्यालय की भूमि पर कब्जा किए हुए थे और उन्होंने तीन अलग-अलग नामों से गेस्ट हाउस भी बना डाले थे। इन गेस्ट हाउस का कुल क्षेत्रफल 2160 वर्ग फीट था और इसकी बाजार कीमत लगभग 6 करोड़ 48 लाख रुपये थी। यह मामला तब उजागर हुआ जब आरटीआई कार्यकर्ता रवि शंकर जोशी ने जिलाधिकारी नैनीताल, मुख्य शिक्षा अधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट और जिला विकास प्राधिकरण से इसकी शिकायत की थी।
इसके बाद भी प्रशासन और विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने इस मामले पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। जब मामला मीडिया में प्रमुखता से प्रकाशित हुआ, तब जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमणकारियों से भवन निर्माण से संबंधित दस्तावेज मांगे। लेकिन जब वे दस्तावेज पेश नहीं कर पाए, तो टीम ने मोहम्मद मियां और अहमद मियां के साईं गेस्ट हाउस, रोज मियां के गेस्ट हाउस और मौज राम यादव के कृष्णा होटल के द्वितीय तल को सील कर दिया।
