Spread the love

सारथी फाउंडेशन के होली महोत्सव में सांस्कृतिक विविधता और समाजिक संदेशों का संगम

हल्द्वानी: सारथी फाउंडेशन समिति द्वारा आयोजित चतुर्थ होली महोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन मां जगदंबा बैंक्विट हॉल, मुखानी रोड में धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम में रंगारंग झांकियों, होली गायन, वादन और स्वांग के माध्यम से समाज में संदेश देने का प्रयास किया गया।

प्रतियोगिता की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसे प्रमुख अतिथियों नवीन पंत, ज्ञानेंद्र जोशी, योगेश पांडे, गिरीश लोहनी, मोहन पाठक, कोशलेन्द्र भट्ट, और ललित आर्या ने किया। इसके बाद गणेश वंदना की प्रस्तुति दी गई और होली महोत्सव की प्रतियोगिता शुरू हुई।

प्रतियोगिता में विभिन्न टीमों द्वारा सुंदर झांकियां और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें गौरी माहेश्वरी टीम डहरिया, सरस्वती संगीत समिति, भगवानपुर कालिका कॉलोनी, कुमाउनी लोक संस्कृति, शिव शक्ति टीम ऊंचापुल, आदर्श महिला ग्रुप, होली राधिका ग्रुप, और नैनी महिला जाग्रति संस्था नैनीताल की सहभागिता रही।

महिला होल्यारों ने होली की झाकियों के जरिए जीवनदायिनी नदियों को प्रदूषित न करने, माता-पिता को वृद्ध आश्रम में न भेजने, और शादी विवाह में रीति-रिवाजों के बजाय फोटो आदि को ज्यादा महत्व न देने जैसे सामाजिक संदेश दिए।

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में श्रीमती ज्योति पांडे और चंद्र प्रकाश थे, जिन्होंने सरस्वती संगीत समिति को प्रथम, महिला जाग्रति संस्था नैनीताल को द्वितीय, और शिव शक्ति टीम ऊंचापुल को तृतीय स्थान पर रखा। कुमाउनी लोक संस्कृति को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान मास्टर सार्थक जोशी द्वारा बासुरी वादन और तेजस्वनी भट्ट द्वारा प्रस्तुत मनमोहन नृत्य ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम का संचालन दीक्षा पंत पांडे ने किया

कार्यक्रम में हल्द्वानी विधायक सुमित, सुरेश भट्ट, रेनू अधिकारी, हेमंत बगड़वाल, शशांक रावत, प्रताप बिष्ट, राहुल छिमवाल, गोविंद सिंह बिष्ट, अमर जीत सिंह, आनंद सिंह दरमवाल, प्रकाश हरवोला, पूरन भगत, कार्तिक हवोला, ललित आर्या, मोहन पाठक, किशोर पंत, मोहन बिष्ट, योगेश चंद्र पांडे, गिरीश लोहनी, कमल जोशी, भवानी शंकर शूठा, जयप्रकाश, केतन जायसवाल, आशीष पडियार, अर्जुन मोर्या, हेमा जोशी, सोना तिवारी, रमा जोशी, गीता बेलवाल, बबिता टकवाल, मीना शाही, भावना जोशी, कौशल्या जोशी, शीला भट्ट, पूजा पंत, उमेश सैनी, डा. जाकिर हुसैन समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।


Spread the love