बागेश्वर: गरुड़ रोड फ़टगली के पास जंगल में लगी आग पर अग्निशमन टीम ने पाया काबू
संवाददाता सीमा खेतवाल
बागेश्वर, 8 मार्च 2025: पुलिस अग्निशमन एवं आपात सेवा केन्द्र, बागेश्वर को 8 मार्च 2025 को समय 15:13 बजे गरुड़ रोड फ़टगली के पास जंगल में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही प्रभारी अग्निशमन अधिकारी श्री जी.एस. रावत के मार्गदर्शन में फायर यूनिट बागेश्वर की टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुंची।
गरुड़ रोड फ़टगली के पास सड़क से ऊपर जंगल में आग भयानक रूप से फैल चुकी थी, जिससे आबादी क्षेत्र में भी आग फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया था। फायर यूनिट बागेश्वर और गरुड़ की संयुक्त टीम ने मिनी वॉटर टेंडर वाहन से पानी की पंपिंग की और होजरील पाइप के माध्यम से आग पर काबू पाया। इसके साथ ही बीटिंग मैथड (पीट-पाट) का प्रयोग कर भी आग को नियंत्रित किया गया।
अग्निशमन कार्य में लगभग 40 से 50 मिनट का समय लगा और इस दौरान फायर यूनिट बागेश्वर का एक मिनी वॉटर टेंडर पानी खर्च हुआ। आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया और किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ।
इस सफल अग्निशमन कार्य में फायर यूनिट बागेश्वर के LFM नवीन चंद्र जोशी, चालक रमेश बंगारी, FW कीर्ति बिष्ट, FW हिना, FW अंजना, FW पूजा, FW काजल और FS गरुड़ के फायर यूनिट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
