रंजिश के चलते युवक को गोली मारने वाला छटा हुआ बदमाश आया पुलिस की गिरफ्त में , पूर्व में भी 16 मुकदमे हैं दर्ज
नैनीताल SSP प्रहलाद मीणा का स्पष्ट संदेश: कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं, अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई
नैनीताल, 10 मार्च 2025: दिनांक 09.03.2025 को रात्रि भोटिया पड़ाव क्षेत्र में जजी के पास एक युवक को रंजिश के चलते गोली मारने की घटना सामने आई। पुलिस को इस मामले की सूचना मिलते ही एसएसपी नैनीताल द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए एसपी सिटी हल्द्वानी, सीओ सिटी हल्द्वानी और प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी समेत अन्य पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा गया।
घायल युवक को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया और परिजनों को सूचित किया गया। घटना में संलिप्त अभियुक्त के खिलाफ धारा 109/137(2)/352 BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले, स्थानीय लोगों से पूछताछ की और मुखबिरों को सक्रिय किया। पुलिस के प्रयासों से आरोपी को बसानी क्षेत्र थाना मुखानी से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त वाहन: UK04AL5092 Maruti Fronx, 01 अवैध 32 बोर तमंचा सहित 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।
पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ कि आरोपी ने यह गोलीबारी राजनीतिक मुद्दे के कारण की थी। उसने बताया कि उसकी पत्नी पिछले चुनाव में हार गई थी, जिसके बाद आपसी रंजिश के चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया।
अभियुक्त का नाम: सुमित बिष्ट उर्फ बाली, पुत्र नन्दन सिंह, निवासी बैलेजली लॉज, भोटिया पडाव हल्द्वानी
आपराधिक इतिहास: अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में हत्या के प्रयास, बलवा, छेड़छाड़, मारपीट जैसे 16 मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा समय-समय पर गुण्डा एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाती रही है।

