Spread the love

हल्द्वानी- नैनीताल कालाढूंगी रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा, पति-पत्नी की मौत

संवाददाता सुशील भट्ट

हल्द्वानी- नैनीताल कालाढूंगी रोड पर गड़प्पु के पास शनिवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दिल्ली निवासी पति-पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, मोहित पाल और उनकी पत्नी प्रियंका पाल, जो झिलमिल कॉलोनी, नई दिल्ली के रहने वाले थे, अपने घर कालाढूंगी जा रहे थे।

रात के समय अचानक कार का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित हो गया और पेड़ से जा टकराया। इस हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कार में फंसे शवों को बाहर निकाला। बाद में पुलिस ने दोनों शवों को हल्द्वानी मोर्चरी भेज दिया और परिजनों को सूचित किया।

परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है, और इस दुःखद घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।


Spread the love