Spread the love

काठगोदाम पुलिस ने प्राइवेट वाहन में हूटर बजाकर हुड़दंग करने वाले चालकों के खिलाफ की कार्रवाई

हल्द्वानी:  होली के दिन काठगोदाम क्षेत्र में दो वाहन चालकों द्वारा प्राइवेट वाहनों में हूटर बजाकर हुड़दंग मचाया गया था। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो का संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष काठगोदाम, श्री दीपक बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। उपनिरीक्षक दिलीप कुमार और चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम ने दोनों वाहनों का पता लगाकर संबंधित वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की।

विवरण के अनुसार, पहला वाहन UK04AN0440 का चालक अंकित सिंह रावत, निवासी फॉरेस्ट कंपाउंड हल्द्वानी, और दूसरा वाहन UK18A1521 का चालक पियूष गर्ब्यांल, निवासी देहरादून, था। दोनों चालकों के खिलाफ नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई और उन्हें भविष्य में ऐसे कृत्य से बचने की चेतावनी दी गई।

काठगोदाम पुलिस ने कहा कि भविष्य में इस प्रकार के घटनाओं के मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, ताकि यातायात नियमों का उल्लंघन न हो और शांति व्यवस्था बनी रहे।


Spread the love