Spread the love

हल्द्वानी पुलिस ने नौ साल बाद लूट के फरार आरोपी को मिर्जापुर से पकड़ा

हल्द्वानी। नौ साल पहले मंडी चौकी क्षेत्र में हुई लूट की वारदात के बाद फरार चल रहे आरोपी को हल्द्वानी पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के राजगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी संजय करवल, जिसे अब तक पकड़ने में पुलिस को सफलता नहीं मिल रही थी, को अब न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

एसएसपी पीएन मीणा ने सभी थाना प्रभारियों को वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए सख्त निर्देश दिए थे, जिसके बाद मंडी चौकी प्रभारी प्रेमराज विश्वकर्मा और उनकी टीम ने आरोपी संजय करवल की तलाश शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ने हल्द्वानी के गौजाजाली क्षेत्र में किराए के मकान में रहते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया था।

कुछ समय बाद आरोपी जमानत पर बाहर आ गया, लेकिन वह अचानक गायब हो गया। इसके बाद न्यायालय से वारंट जारी होते रहे, लेकिन आरोपी अदालत में पेश नहीं हुआ। पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी की लोकेशन मिर्जापुर में ट्रेस की। इस पर पुलिस टीम ने मिर्जापुर पहुंचकर संजय करवल उर्फ बुद्देश्वर उर्फ बुद्धू , जो राजगड़ थाना राजगढ़ उ0प्र0 का निवासी है,फौज बाद संख्या 2696/16 धारा 392/411 भादवि को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी पर मध्यप्रदेश में भी लूट और चोरी के आरोप हैं। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


Spread the love