Spread the love

देहरादून में सनसनीखेज वारदातः टैक्सी चालक से पिस्टल की नोक पर लूटी कार

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक टैक्सी चालक के लिए एक सामान्य सफर तब खौफनाक हो गया, जब दो बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर उसकी कार छीन ली। यह घटना देहरादून के रायपुर क्षेत्र के बालावाला में हुई, जहां चालक से कार लूटने के बाद बदमाश फरार हो गए।

पीड़ित चालक इमरान मसूद, जो गाजियाबाद के लोनी का निवासी है और ओला, उबर, तथा रेपिडो जैसे ऐप्स के जरिए टैक्सी चलाता है, ने बताया कि दो यात्री पानीपत से उनकी कार बुक कर देहरादून के लिए सफर कर रहे थे। शुरुआत में सब कुछ सामान्य था, लेकिन जैसे ही वह रायपुर के नथनपुर बालावाला इलाके में पहुंचे, घटना का मोड़ आ गया। दोनों यात्रियों ने अचानक कार रुकवाई और इमरान को बाहर निकाल लिया। इसके बाद बदमाशों ने पिस्टल दिखाते हुए इमरान को धमकाया और उसकी कार लूट ली।

डरे-सहमे इमरान ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल किया और मदद मांगी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की, लेकिन लुटेरे अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। एसपी देहात, जया बलूनी ने बताया कि यह घटना चक्की नंबर चार के पास हुई और प्रारंभिक जांच में पता चला कि बदमाशों ने पहले इमरान से पैसे भी मांगे थे, फिर पिस्टल की नोक पर कार लूटने में सफल हो गए।

पुलिस अब इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि लुटेरों की पहचान की जा सके। फिलहाल, बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या यह सुनियोजित लूट थी या फिर मौके पर लूट का इरादा किया गया था।


Spread the love