अग्निशमन और आपात सेवा केंद्र, बागेश्वर में अग्नि सुरक्षा निरीक्षण और मॉक ड्रिल
संवाददाता सीमा खेतवाल
बागेश्वर (उत्तराखंड), 25 मार्च 2025: पुलिस अधीक्षक बागेश्वर महोदया के आदेशों के तहत, आज फायर स्टेशन बागेश्वर के इंचार्ज, श्री गणेश चंद्र ने बालीघाटी स्थित वनविभाग लीसा डिपो और आरे स्थित पेट्रोल पंप का अग्नि सुरक्षा निरीक्षण किया। इस दौरान, संबंधित स्थानों पर उपस्थित स्टाफ को फायर उपकरणों का सही तरीके से संचालन करने की जानकारी दी गई और उन्हें अग्निशमन कार्य के बारे में बताया गया। साथ ही, उन्हें मानकों के अनुसार आवश्यक अग्निशमन व्यवस्थाओं के बारे में दिशा-निर्देश भी दिए गए।
निरीक्षण के दौरान, बालीघाट स्थित वन विभाग लीसा डिपो में वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की मौजूदगी में अग्नि दुर्घटना से निपटने के लिए मिनी वॉटर टेंडर से आग बुझाने का मॉक ड्रिल भी आयोजित किया गया। इस मॉक ड्रिल के माध्यम से फायर सर्विस की तत्परता और कार्यक्षमता को देखा गया।
मीडिया प्रभारी, फायर स्टेशन बागेश्वर, श्री सोहन कुमार ने बताया कि इस निरीक्षण का उद्देश्य विभिन्न स्थानों पर अग्नि सुरक्षा की स्थिति को बेहतर बनाना और संबंधित कर्मचारियों को अग्नि दुर्घटनाओं से निपटने के लिए तैयार करना है।
