Spread the love

मल्लीताल क्षेत्र में स्टंटबाजी करने वाले युवक को पुलिस ने सिखाया सबक

व्यक्ति के विरुद्ध हुई चलानी कार्यवाही वाहन भी सीज

एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियो को अपने–अपने थाना क्षेत्रों में सघन वाहन चैकिंग अभियान चलाकर ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरलोडिंग, रैश ड्राइविंग और स्टंट करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए हैं।

जिस आदेश के अनुपालन में नैनीताल शहर में एक युवक द्वारा मुख्य बाज़ार इंदिरा मार्केट मे वाहन संख्या UK-05A-8706 थार को चालक अमान पुत्र वाहिद सैफी निवासी पोपलर कम्पाउंड मल्लीताल नैनीताल द्वारा खतरनाक तरीके से चलाया जाने तथा सोशल मीडिया में वायरल होने की शिकायत मिलने पर श्री हेम चंद्र पंत प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल के नेतृत्व में चीता मोबाइल कंस्टेबल वीरेन्द्र गोले द्वारा क्षेत्र की सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर व्यक्ति का पता निकाला गया। पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को थाने लाया गया और उसके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत चलानी कार्यवाही कर उसके वाहन को सीज किया गया है।

युवक की काउंसलिंग की गई और उसे भविष्य में इस तरह के कृत्य न करने की सख्त हिदायत दी गई।


Spread the love