Spread the love

कपकोट में विधायक ने निर्माण कार्य की समय सीमा और मानकों के पालन को लेकर सख्त निर्देश दिए

संवाददाता सीमा खेतवाल

आज अपने विधानसभा क्षेत्र कपकोट के दुग नाकुरी क्षेत्र में रीमा-जारती-पपोली मोटर मार्ग के निर्माणाधीन मिलान कार्य का औचक निरीक्षण करते हुए विधायक ने कार्यदायी संस्था को उच्च गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने और तय समय सीमा के अंदर निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने मोटर मार्ग की चौड़ाई मानकों के अनुरूप करने की भी हिदायत दी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री आशीष भाटगाई, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य श्री पूरन सिंह गढ़िया,  मंडल अध्यक्ष श्री मनोज भौर्याल, विधायक प्रतिनिधि श्री योगेश हरडीया, श्री कुंदन रैखोला, श्री राजेंद्र राठौर सहित अनेक सम्मानित जन और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।


Spread the love