हल्द्वानी: तेज रफ्तार कार ने 9 साल के बच्चे को मारी टक्कर, बच्चा गंभीर घायल
हल्द्वानी से लालकुआं की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने मंगलवार को अवंतिका कुंज देवी मंदिर फ्लाईओवर के पास सड़क पार कर रहे 9 साल के बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में घायल बच्चे को तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों के अनुसार, हल्द्वानी की दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने बच्चे को टक्कर मारी। हादसे के बाद कार सवार युवाओं ने तुरंत एंबुलेंस की मदद से घायल बच्चे को अस्पताल पहुंचाया। घायल बच्चे की पहचान साहिल पुत्र अबरार के रूप में हुई है, जो कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय लालकुआं में कक्षा 4 का छात्र है।
साहिल के सिर की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया है और वह बेहोशी की हालत में है। डॉक्टरों का कहना है कि उसकी स्थिति गंभीर है और वह इलाज के लिए निगरानी में रहेगा।
बच्चे के परिजनों ने बताया कि साहिल बहुत मासूम और पढ़ाई में होशियार था। हादसे के बाद से परिवार में चिंता का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
