Spread the love

हल्द्वानी: स्कूल वैन पलटी, ड्राइवर घायल

हल्द्वानी-लालकुआं बरेली रोड पर शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे एक स्कूल वैन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई। इस हादसे में वैन के ड्राइवर को मामूली चोटें आईं, लेकिन गनीमत रही कि वैन में उस समय कोई छात्र सवार नहीं था।

जानकारी के अनुसार, किड्जी प्री स्कूल की वैन बच्चों को स्कूल से लेने के लिए जा रही थी। इस दौरान वैन जब गौरापड़ाव स्थित पप्पू पांडे के मकान के पास पहुंचे, तो तीव्र मोड़ में सामने से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने की कोशिश में वैन का अगला टायर गड्ढे में फंस गया। इसके बाद वैन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरते हुए पलट गई।

हादसे में वैन के ड्राइवर चंदन पांडे को मामूली चोटें आईं। राहत की बात यह है कि वैन में कोई बच्चा सवार नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।


Spread the love