लीती ग्राम पंचायत में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन, शामिल हुए अनेक गणमान्य लोग
संवाददाता सीमा खेतवाल
आज ग्राम पंचायत लीती में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में सम्मिलित होने का अवसर मिला। इस पवित्र अवसर पर आदर्श जीवन और व्यक्तित्व के मार्गदर्शन से परिपूर्ण कथा श्रवण का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
श्रीमद्भागवत कथा में जीवन के उच्चतम आदर्शों और उनके सार की चर्चा की गई, जो हमें अपने कार्यों और जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने की प्रेरणा देती है। इस कथा से मिली प्रेरणा को हम अपने दैनिक जीवन में अपनाकर अपने समाज और परिवार में भी बदलाव ला सकते हैं।
कथा के दौरान स्थानीय माताओं-बहनों, युवा साथियों और बुजुर्गों से आत्मीय भेंट हुई, जो इस धार्मिक आयोजन को और भी विशेष बना गया।
कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राम सिंह कोरंगा जी, मंडल अध्यक्ष श्री हरीश कोरंगा जी, श्री भगवान गिरि महाराज जी, श्री चंद्र सिंह कपकोटी जी, श्री बलवंत कोरंगा जी, श्री प्रवीण कोरंगा जी, ग्राम प्रधान श्री चामू जी, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती गंगा देवी जी, श्री चंदन कोरंगा जी, श्री ओम प्रकाश ऐठानी जी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
