Spread the love

हल्द्वानी में यूनिफॉर्म सिविल कोड के तहत लिव-इन रिलेशनशिप का पहला रजिस्ट्रेशन

उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू होने के बाद अब बिना शादी किए भी लड़का-लड़की एक साथ रह सकते हैं। इसके लिए केवल रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है। कुमाऊं के सबसे बड़े शहर हल्द्वानी में भी एक जोड़े ने यूसीसी के तहत अपना लिव-इन रिलेशनशिप रजिस्ट्रेशन कराया है।

हल्द्वानी के ग्रामीण क्षेत्र में यूनिफॉर्म सिविल कोड के तहत लिव-इन रिलेशनशिप का पहला रजिस्ट्रेशन शुक्रवार को हुआ। एसडीएम हल्द्वानी, परितोष वर्मा ने बताया कि इस रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य होता है। आवेदन को स्वीकार या अस्वीकार करने की प्रक्रिया 30 दिनों के भीतर पूरी की जाती है।

यूसीसी के तहत लिव-इन रिलेशनशिप को कानूनी मान्यता देने का काम शहरी क्षेत्रों में नगर आयुक्त (रजिस्ट्रार) को सौंपा गया है। अब यह व्यवस्था हल्द्वानी जैसे शहरों में लागू हो चुकी है, जिससे यहाँ रहने वाले जोड़े कानूनी रूप से अपनी साझेदारी को मान्यता दे सकते हैं।


Spread the love