Spread the love

बागेश्वर: चंडिका मन्दिर के पास जंगल में लगी आग पर फायर यूनिट की तत्परता से पाया गया काबू

संवाददाता सीमा खेतवाल

बागेश्वर, 7 अप्रैल 2025, आज दिनांक 7 अप्रैल 2025 को जिला आपदा कार्यालय बागेश्वर द्वारा फायर स्टेशन बागेश्वर को चंडिका मन्दिर नई बस्ती के पास जंगल में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई।

सूचना मिलने के बाद, फायर स्टेशन इंचार्ज LFM गणेश चंद के नेतृत्व में फायर यूनिट ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कार्रवाई शुरू की। आग चंडिका मन्दिर नई बस्ती के पास जंगल में लगी हुई थी।

फायर यूनिट ने मिनी हाई प्रेशर वाटर टेंडर से पानी पंप करके होज रील पाइप से पानी डाला और बीटिंग मैथड का उपयोग करते हुए आग पर नियंत्रण पाया। फायर यूनिट ने अपनी त्वरित और प्रभावी कार्यवाही से आग को पूरी तरह से बुझा दिया और इसे आबादी क्षेत्र तक फैलने से रोका।

अग्निशमन कार्य में फायर यूनिट को लगभग 30 मिनट का समय लगा। इस आगजनी में किसी भी प्रकार का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।

कार्यरत फायर यूनिट के सदस्य:

  • LFM गणेश चंद

  • LFM श्री नवीन चंद्र जोशी

  • चालक चंद्र राम

  • FM केदार सिंह

  • FM हिमांशु पाठक

  • अनिकेत सिंह

  • दीपक कुमार

  • रीता राणा

  • FW रश्मि

  • FW लोकेश


Spread the love