Spread the love

राष्ट्रीय बीच कबड्डी चैम्पियनशिप में बागेश्वर की दो बेटियों का चयन

संवाददाता सीमा  खेतवाल

बागेश्वर, 10 अप्रैल 2025 बागेश्वर जनपद की दो होनहार महिला खिलाड़ियों का चयन 18वीं राष्ट्रीय बीच कबड्डी महिला चैम्पियनशिप के लिए हुआ है, जो 11 अप्रैल 2025 से हरियाणा के चरखी दादरी में आयोजित की जा रही है।

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में गरुड़ के पुरड़ा गांव निवासी प्रियंका थायत और कपकोट के सोराग गांव की भावना दानू उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी। इन दोनों खिलाड़ियों के चयन से जिले में हर्ष का माहौल है।

टीम के कोच गौरव उपाध्याय

टीम के कोच गौरव उपाध्याय और टीम मैनेजर निशा खेतवाल भी बागेश्वर जनपद से ही हैं, जो इस उपलब्धि को और भी गौरवपूर्ण बनाते हैं।

टीम मैनेजर निशा खेतवाल

इस मौके पर राज्य मंत्री भूपेश उपाध्याय, शिव सिंह बिष्ट, विधायक पार्वती दास, नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, जिला क्रीड़ा अधिकारी किरन परिहार, जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश मेहता, और अन्य गणमान्य नागरिकों जैसे राहुल कपकोटी, सुंदर गढ़िया, कमलदीप मटियानी, कविता खेतवाल, ममता मेहरा आदि ने खिलाड़ियों और कोचिंग टीम को बधाई दी है। इस संबंध में जानकारी जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव गणेश धपोला ने दी।


Spread the love