Spread the love

70 लाख की डकैती में फरार महिला डकैत गिरफ्तार, पुलिस ने 4 लाख की नकदी की बरामद

उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में शराब कारोबारी से 70 लाख रुपये की डकैती करने वाले गिरोह की एक फरार महिला सदस्य को पुलिस ने दबोच लिया है। गिरफ्तार महिला की पहचान कैथुलिया, नानकमत्ता निवासी सुखविंदर कौर पत्नी बलबीर सिंह उर्फ वीरू के रूप में हुई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह नानकमत्ता तिराहे पर मौजूद है। सूचना मिलते ही सितारगंज थाना प्रभारी नरेश चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे पकड़ लिया।

गिरफ्तारी के समय सुखविंदर कौर पुलिस को देखकर भागने लगी, लेकिन सतर्कता से उसे पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से चार लाख रुपये की नकदी बरामद की गई। बाद में उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। यह डकैती 27 मार्च को उस समय हुई थी, जब लालकुआं निवासी शराब कारोबारी मोहित चौबे और उनका साथी संदीप शर्मा सोने के सिक्के खरीदने के सौदे के लिए किरन कौर उर्फ बबली द्वारा बताए गए पते पर पहुंचे थे।

मौके पर पहले से मौजूद आरोपियों – किरन कौर उर्फ बबली, लखविंदर उर्फ लक्खा, सतनाम उर्फ पप्पू, महेंद्र उर्फ धर्मेंद्र, गुरमेल सिंह, बलबीर सिंह उर्फ वीरू, सुखविंदर कौर और राजू रस्तोगी उर्फ कृष्णा सुनार – ने दोनों पर हमला कर 70 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया था। वारदात के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए पहले ही दो आरोपियों बलबीर सिंह और लखविंदर को गिरफ्तार कर उनसे 26 लाख रुपये की बरामदगी कर ली थी। अब सुखविंदर कौर की गिरफ्तारी के साथ पुलिस की कुल बरामदगी 30 लाख रुपये हो चुकी है। इस समय पुलिस गिरोह के शेष पांच फरार सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के अनुसार, डकैती में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और कई संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस का प्रयास है कि जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़कर शेष 40 लाख रुपये की नकदी भी बरामद की जा सके। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी, लेकिन पुलिस की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई से जांच तेजी से आगे बढ़ रही है।


Spread the love