अल्मोड़ा: इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर ब्लैकमेलिंग, ब्लैकमेलिंग के आरोपी को पंजाब से उठाकर लाई पुलिस
अल्मोड़ा, सोमेश्वर। सोमेश्वर थाना क्षेत्र की एक महिला के साथ साइबर ठगी और ब्लैकमेलिंग का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वर्ष 2023 में इंस्टाग्राम के माध्यम से “आनंद सिंह” नामक व्यक्ति ने पीड़िता से संपर्क किया और धीरे-धीरे उसे प्रेमजाल में फंसा लिया। शुरुआती बातचीत इंस्टाग्राम पर शुरू हुई, जो बाद में व्हाट्सएप और फोन कॉल्स तक पहुँच गई।
महिला ने बताया कि जब उसके पति को इस बात का संदेह हुआ, तो उन्होंने उसका मोबाइल सिम अपने पास रख लिया। बावजूद इसके, आरोपी महिला के दूसरे नंबर पर लगातार संपर्क करता रहा।
एक दिन आरोपी ने महिला से ओटीपी साझा करने को कहा, जिसे उसने विश्वास में आकर दे दिया। इसके बाद आरोपी ने महिला का इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप अकाउंट हैक कर लिया। हैकिंग के बाद आरोपी ने महिला को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और उस पर आपत्तिजनक फोटो व वीडियो भेजने का दबाव बनाने लगा।
जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे व उसके बच्चों को जान से मारने और अपहरण की धमकी दी। डर के मारे महिला ने उसकी मांगें मान लीं और गूगल पे के माध्यम से अब तक लगभग ₹10,000 भेज चुकी थी। बाद में आरोपी ने एक लाख रुपये की मांग की और होली के समय महिला का निजी वीडियो वायरल कर दिया।
पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सोमेश्वर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर सेल की सहायता से आरोपी की लोकेशन ट्रैक की। 10 अप्रैल 2025 को पुलिस टीम ने पंजाब के संगरूर जिले के पैरामिड क्षेत्र में दबिश दी और आरोपी आनंद सिंह नेगी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है और साइबर अपराध के अन्य पहलुओं की भी जांच जारी है।
