युवा खिलाड़ियों के लिए सुनहरा मौका, ट्रायल 17 से 28 अप्रैल तक
संवाददाता सीमा खेतवाल
मा. मुख्यमंत्री प्रोत्साहन खिलाड़ी योजना के अंतर्गत इस वर्ष 12 खेलों के लिए कुल 200 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। जिला खेल कार्यालय द्वारा आगामी 17 अप्रैल से 28 अप्रैल 2025 तक खिलाड़ियों के ट्रायल आयोजित किए जाएंगे।
प्रत्येक वर्ष इस योजना के अंतर्गत जिले से 100 पुरुष एवं 100 महिला खिलाड़ियों का चयन किया जाता है। चयनित खिलाड़ियों को ₹2000 प्रतिमाह छात्रवृत्ति तथा ₹10,000 की एकमुश्त राशि खेल उपकरणों के लिए प्रदान की जाती है।
प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी किरण नेगी ने जानकारी दी कि इस वर्ष जिन 12 खेलों के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, वे हैं:
एथलेटिक्स, बैडमिंटन, ताईक्वांडो, कबड्डी, बॉक्सिंग, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी, जूडो, कराटे, टेबल टेनिस।
उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत 14 से 23 वर्ष तक के युवाओं को लाभान्वित किया जाता है। चयन प्रक्रिया को चार आयु वर्गों में विभाजित किया गया है:
14-17 वर्ष, 17-19 वर्ष, 19-21 वर्ष, और 21-23 वर्ष।
इस योजना का उद्देश्य प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हें खेलों में आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करना है। खिलाड़ी निर्धारित तिथियों पर ट्रायल में भाग लेकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
