Spread the love

हल्द्वानी: खेलते समय छत से गिरी दो साल की मासूम, इलाज के दौरान मौत

हल्द्वानी, उत्तराखंड: शहर के इंदिरा नगर क्षेत्र में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसे में दो वर्षीय बच्ची की छत से गिरकर मौत हो गई। हादसा मोहम्मदी चौक के पास हुआ, जब मासूम आयत खेलते-खेलते छत की रेलिंग के पास पहुंच गई और संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर पड़ी।

घटना के समय बच्ची अपनी मां और 10 वर्षीय बड़ी बहन के साथ घर पर ही मौजूद थी। हादसा करीब शाम 4:30 बजे का है। परिजन आनन-फानन में उसे गंभीर अवस्था में सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) लेकर पहुंचे, लेकिन वहां आईसीयू बेड उपलब्ध न होने के कारण उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

निजी अस्पताल में इलाज के दौरान बच्ची की हालत लगातार बिगड़ती चली गई और आखिरकार डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उसकी मृत्यु हो गई। मासूम आयत के पिता जाहिर पुताई के ठेकेदार हैं। इस हृदयविदारक घटना के बाद परिवार में गहरा शोक व्याप्त है और घर का माहौल गमगीन बना हुआ है।

पुलिस ने औपचारिक कार्रवाई करते हुए बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।


Spread the love