Spread the love

पूर्व शाखा प्रबंधक पर बैंक को करोड़ों का चूना लगाने का आरोप, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अल्मोड़ा। नैनीताल बैंक की एल.आर. साह रोड स्थित शाखा के पूर्व शाखा प्रबंधक पर बैंक को नियमों के विरुद्ध कार्य कर एक करोड़ रुपये से अधिक की हानि पहुंचाने का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले में वर्तमान शाखा प्रबंधक की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, वर्तमान शाखा प्रबंधक चंद्रशेखर तिवारी ने तहरीर देकर बताया कि 17 जनवरी 2023 से 24 जनवरी 2025 तक राहुल पंत, निवासी त्यूनरा गोपालधारा, अल्मोड़ा, एल.आर. साह रोड शाखा में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। इस दौरान उन्होंने नियमों की अनदेखी करते हुए प्रियंक पंत निवासी आम्रपाली सफायर, सेक्टर-45 नोएडा (उ.प्र.) को 10 लाख रुपये की लिमिट निर्धारित की, जिसे बाद में बिना किसी आधिकारिक दस्तावेज, संपत्ति गारंटी या प्रक्रिया का पालन किए बिना बढ़ाकर 93.50 लाख रुपये कर दिया।

बैंक के नियमानुसार इस सीमा में अधिकतम 12.50 लाख रुपये की ही बढ़ोतरी की जा सकती थी, लेकिन उक्त लिमिट का दुरुपयोग कर प्रियंक पंत ने 93,49,632 रुपये बैंक से प्राप्त कर लिए।

इसी प्रकार, पूर्व प्रबंधक राहुल पंत पर शुभम पंत निवासी धारानौला, अल्मोड़ा की लिमिट 10 लाख से बढ़ाकर 17 लाख रुपये करने का भी आरोप है। इस मामले में भी नियमों की अनदेखी की गई और शुभम पंत ने खाते से 16,99,535 रुपये की निकासी कर ली।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत राहुल पंत, प्रियंक पंत और शुभम पंत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और बैंक से भी संबंधित दस्तावेज मांगे जा रहे हैं।


Spread the love