Spread the love

अग्निशमन सप्ताह के तहत बागेश्वर में अग्निसुरक्षा जन-जागरूकता अभियान का आयोजन

संवाददाता सीमा खेतवाल

बागेश्वर, 15 अप्रैल 2025: पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देशानुसार अग्निशमन सप्ताह के अवसर पर अग्निसुरक्षा जन-जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को अग्निसुरक्षा के प्रति जागरूक करना और आग लगने की स्थिति में उचित प्रतिक्रिया देने हेतु प्रशिक्षित करना रहा।

फायर स्टेशन इंचार्ज एलएफएम श्री गणेश चंद्र के नेतृत्व में फायर सर्विस टीम द्वारा नगर क्षेत्र के प्रमुख औद्योगिक एवं वाणिज्यिक स्थलों—मिलन एजेंसी (आइसक्रीम लघु औद्योगिक स्थल, नदीगांव), बागनाथ पेपर प्रोडक्ट (स्टेशन रोड), और पेट्रोल पंपों पर पहुंचकर वहां कार्यरत स्टाफ एवं कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार की आग और उनसे निपटने के तरीकों की जानकारी दी गई।

अभियान के तहत अग्निशमन यंत्रों (फायर एक्सटिंग्विशर) के प्रकार, संचालन, उपयोग एवं रख-रखाव के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। कर्मचारियों को आग लगने की स्थिति में प्राथमिक कार्रवाई कैसे करें, इस पर भी प्रशिक्षण दिया गया।

फायर सर्विस टीम द्वारा कृत्रिम रूप से आग लगाकर अग्निशमन की कार्य प्रणाली का लाइव डेमो भी प्रस्तुत किया गया, जिससे लोगों को व्यावहारिक जानकारी प्राप्त हो सके। इसके अतिरिक्त, आम जनता को भी पंपलेट वितरित कर अग्निसुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई।

इस अवसर पर मीडिया प्रभारी एफएम सोहन लाल सहित फायर स्टेशन बागेश्वर की पूरी टीम सक्रिय रूप से उपस्थित रही।


Spread the love