Spread the love

उत्तराखंड: बेटी ने पति और देवर संग रची साजिश, पिता के घर की करोड़ों की चोरी में गिरफ्तार

रुड़की (हरिद्वार), 15 अप्रैल 2025: रुड़की के अम्बर तालाब क्षेत्र में 10 अप्रैल को हुई सनसनीखेज चोरी की गुत्थी हरिद्वार पुलिस ने सुलझा ली है। गंगनहर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में पति-पत्नी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब ₹60 लाख की नकदी, सोने-चांदी की ज्वेलरी और महंगे सप्लीमेंट के डिब्बे बरामद किए हैं।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने प्रेस वार्ता में बताया कि चोरी की इस वारदात को अंजाम देने वाली महिला ने पहले अपने पहले पति से तलाक लिया था और फिर एक जिम ट्रेनर से विवाह कर लिया। बताया गया कि महिला का वर्तमान पति भारी कर्ज में डूबा था और जल्दी पैसा कमाने के इरादे से दोनों ने महिला के पिता के घर में चोरी की साजिश रची।

पुलिस के मुताबिक, महिला के पिता ने हाल ही में एक गोदाम बेचा था, जिससे उन्हें बड़ी राशि प्राप्त हुई थी। इस बात की जानकारी बेटी और दामाद को थी, जिसे उन्होंने भुनाते हुए पिता के घर को ही निशाना बनाया। वारदात में महिला के पति का भाई भी शामिल था।

तीनों आरोपियों ने मिलकर सुनियोजित तरीके से चोरी को अंजाम दिया। गंगनहर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार किया और करीब ₹60 लाख की चोरी की संपत्ति बरामद की।

पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे की पूछताछ जारी है और अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।

 


Spread the love