Spread the love

हल्द्वानी: खनन में अब नहीं चलेंगे जर्जर और पुराने वाहन, डीएम ने दिए सख्त निर्देश

हल्द्वानी, 15 अप्रैल 2025: जिले में अवैध खनन और जर्जर खनन वाहनों पर रोक लगाने को लेकर जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने सख्त रुख अपनाया है। डीएम ने हल्द्वानी कैंप कार्यालय में आयोजित खनन समिति की बैठक में स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जिले में अब पुराने और नियमों के विपरीत चल रहे डंपर और ट्रक चरणबद्ध तरीके से हटाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि वर्षों पुराने खनन वाहनों की हालत अत्यंत खराब हो चुकी है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है और ये वाहन नियमों का भी उल्लंघन करते हैं। ऐसे में इन्हें हटाकर नए और फिटनेस पास वाहनों को प्राथमिकता दी जाएगी।

डीएम ने परिवहन विभाग को निर्देशित किया कि ऐसे सभी पुराने वाहनों की पहचान कर कार्रवाई की जाए जो अभी भी खनन सामग्री ढोने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि फिटनेस प्रमाण पत्र जारी करते समय नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए। यदि कोई वाहन सड़क पर चलने लायक नहीं है, तो उसे हटाकर नए वाहनों का पंजीकरण कराया जाए।

वन निगम को खनन के लक्ष्यों की पूर्ति के साथ-साथ गौला, नंधौर जैसी नदियों में आपदा प्रभावित क्षेत्रों के आसपास नदी प्रवाह को सामान्य करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर खनन कार्य करने के निर्देश दिए गए।

डीएम ने कहा कि उपजिलाधिकारियों की अध्यक्षता में गठित टास्क फोर्स कमेटियां प्रत्येक माह अवैध खनन की स्थिति पर रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करें। अवैध खनन की रोकथाम के लिए वन निगम, पुलिस, परिवहन विभाग और संबंधित एजेंसियां संयुक्त रूप से नियमित जांच अभियान चलाएं।

बैठक के दौरान बेतालघाट क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत पर डीएम ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए खनन, पुलिस व परिवहन विभाग को संयुक्त रूप से अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों से भी फीडबैक लेकर अवैध खनन स्थलों की पहचान की जाए और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, एसडीएम परितोष वर्मा, रेखा कोहली, तुषार सैनी, प्रमोद कुमार, केएन गोस्वामी, नवाजिस खालिक, और जिला विकास प्राधिकरण सचिव विजय नाथ शुक्ल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 


Spread the love