Spread the love

खड़िया माइंस बंदी के विरोध में ट्रांसपोर्ट नगर हल्द्वानी में ट्रक ओनर्स महासंघ का धरना प्रदर्शन

हल्द्वानी। कुमाऊं की शीर्ष ट्रांसपोर्ट संस्था उत्तराखंड देवभूमि ट्रक ओनर्स महासंघ ने शुक्रवार को खड़िया माइंस बंद होने के विरोध में ट्रांसपोर्ट नगर गेट, हल्द्वानी में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। महासंघ अध्यक्ष राकेश जोशी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में ट्रांसपोर्टरों ने सरकार और माननीय उच्च न्यायालय से खड़िया माइंस को शीघ्र खोलने की अपील की। महासंघ ने कहा कि माइंस के बंद होने से ट्रांसपोर्ट व्यवसाय पूरी तरह ठप हो गया है, जिससे ट्रक मालिकों की बैंक किस्तें टूट रही हैं, कर्ज़ बढ़ता जा रहा है और गाड़ियां खड़ी होने पर मजबूर हैं। इसके चलते सैकड़ों ट्रक ड्राइवर बेरोजगार हो गए हैं और मोटर पार्ट्स, टायर व्यापारी, मैकेनिक, पेट्रोल पंप संचालक आदि व्यवसायों पर भी मंदी की मार पड़ी है।

महासंघ ने माननीय उच्च न्यायालय से अनुरोध किया कि ट्रांसपोर्टर्स की इस गंभीर समस्या को संज्ञान में लेते हुए जनहित में निर्णय लिया जाए। साथ ही सरकार को निर्देशित किया जाए कि वह एक सख्त और स्पष्ट खनन नीति बनाकर खड़िया माइंस को शीघ्र सुचारू रूप से पुनः प्रारंभ करे। धरने में दयाकिशन शर्मा, राजेश पुरी, बृजेश तिवारी, कमल जोशी, राजेंद्र शर्मा, हेमंत रौतेला, विक्रम बिष्ट, भास्कर जोशी, हरीश जोशी, ललित रौतेला, ललित पाठक, वीरेंद्र सिंह, शिव सिंह, गोपाल सिंह, नंदन सिंह, भूपेंद्र सिंह, इंदरजीत बिंद्रा समेत बड़ी संख्या में ट्रक मालिक व ट्रांसपोर्ट व्यवसायी उपस्थित रहे।


Spread the love