सिरौता नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत, क्षेत्र में शोक की लहर
नैनीताल। जिले के काकड़ीघाट क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर दर्दनाक हादसे में दो युवकों की सिरौता नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान योगेश बोरा (18) पुत्र बालम सिंह और करन सिंह (18) पुत्र ठाकुर सिंह, दोनों निवासी घिंघारी, अल्मोड़ा के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को चार दोस्त—योगेश, करन, अमन सिंह और शुभम बोरा—नदी में नहाने पहुंचे थे। नहाने के दौरान योगेश और करन नदी के गहरे हिस्से में चले गए और डूबने लगे। साथ मौजूद अमन और शुभम ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे उन्हें बचा नहीं सके।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए राहत कार्य शुरू किया और तुरंत प्रशासन को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची रानीखेत पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शव नदी से बाहर निकाले।
इस दुखद घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। गांव में मातम पसरा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना के संबंध में आवश्यक जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

