Spread the love

गुमशुदगी की सूचना

नाम: श्री कुन्जर सिंह
पिता का नाम: श्री चन्द्र सिंह
उम्र: 78 वर्ष
पता: ग्राम गैनाड़, पोस्ट – कपकोट, थाना – कपकोट, जनपद – बागेश्वर (उत्तराखंड)

दिनांक 18 अप्रैल 2025 को सायं समय में श्री कुन्जर सिंह जी ग्राम हरसीला से लापता हो गए हैं।
उन्हें अंतिम बार हरसीला गांव के मोटर पुल को पार करते हुए भराड़ी-बागेश्वर मोटर रोड की ओर जाते हुए देखा गया था।

वे वृद्ध हैं, और संभव है कि रास्ता भटक गए हों या किसी सहायता की आवश्यकता हो।

यदि किसी सज्जन को इनके बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त हो, तो कृपया तुरंत नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें:

संपर्क नंबर: 8057151346

आपसे निवेदन है कि इस सूचना को अधिक से अधिक साझा करें ताकि उन्हें शीघ्र खोजा जा सके। 🙏


Spread the love