Spread the love

हरिद्वार: ·  हरिद्वार में हाई वोल्टेज ड्रामा: नशे में महिला ने बीच सड़क मचाया उत्पात– वीडियो वायरल

हरिद्वार, उत्तराखंड।धर्मनगरी हरिद्वार में शनिवार को एक महिला द्वारा दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हंगामा करने की घटना सामने आई है। वीआईपी घाट के पास सड़क पर नशे में धुत महिला ने कई वाहनों को जबरन रोका और उनके शीशे तोड़ने की कोशिश की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला अचानक सड़क पर आई और आने-जाने वाले वाहनों को रोकने लगी। वह गाड़ियों के शीशों पर हाथ मार रही थी, जिससे राहगीरों और ड्राइवरों में अफरा-तफरी मच गई। एक कार को रोककर उसने उसका शीशा तोड़ने की कोशिश भी की। इसके अलावा, सड़क से गुजर रहे अन्य वाहनों की ओर भी महिला ने झपटने की कोशिश की।

मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। वीडियो में महिला स्पष्ट रूप से नशे की हालत में दिखाई दे रही है। सूचना मिलने पर ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन महिला ने पुलिस को भी निशाना बनाया। एक ट्रैफिक कांस्टेबल जब स्कूटी पर पहुंचा, तो महिला ने उसकी स्कूटी पर झपट्टा मारते हुए जबरन उस पर बैठने की कोशिश की।

पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद महिला को नियंत्रित कर कोतवाली ले जाकर गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिला कौन है, वह कहां से आई और उसे वहां किसने छोड़ा था।


Spread the love