Spread the love

कपकोट: दुर्गम पीएम श्री विद्यालयों में अध्यापकों की नियुक्ति पर प्रशासन ने जताया आभार, नई मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री से की मुलाकात

संवाददाता सीमा खेतवाल

 

कपकोट (बागेश्वर)। आकांक्षी विकासखंड कपकोट के दुर्गम और अति-दुर्गम पीएम श्री विद्यालयों में अध्यापकों की नियुक्ति पर ब्लॉक प्रमुख धनु सिंह और निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख व प्रशासक गोविंद सिंह ने शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से मुलाकात कर राज्य सरकार का आभार जताया।

इस दौरान दोनों जनप्रतिनिधियों ने जूनियर हाई स्कूल समेत अन्य विद्यालयों में अध्यापकों की कमी की समस्या भी मंत्री के समक्ष रखी। उन्होंने बताया कि जूनियर हाई स्कूल विद्यालय में वर्तमान में 60 से अधिक छात्र-छात्राएं नामांकित हैं, लेकिन पिछले 9-10 महीनों से वहां केवल एक ही अध्यापक कार्यरत है। एक ही शिक्षक को शैक्षणिक कार्यों के साथ-साथ सरकारी पत्राचार और अन्य प्रशासनिक कार्यों का भार भी वहन करना पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि अध्यापकों की कमी के कारण अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल से निकाल रहे हैं और उन्हें मजबूरी में 7 से 10 किलोमीटर दूर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज सोरांग या खाती भेजना पड़ रहा है। यह रास्ता घने जंगलों, ऊँचाई-नीचाई वाले पहाड़ी इलाकों और नदी-नालों से होकर गुजरता है, जो बच्चों के लिए बेहद जोखिमपूर्ण है।

प्रशासन की ओर से शिक्षा मंत्री से अनुरोध किया गया कि जब तक नए अध्यापकों की नियुक्ति नहीं होती, तब तक वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अध्यापकों की तैनाती की जाए। इस पर शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सहमति जताते हुए शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इसके अतिरिक्त, पीएम श्री योजना के अंतर्गत चयनित विद्यालयों में कंप्यूटर, स्मार्ट इंटरएक्टिव बोर्ड, विज्ञान प्रयोगशाला, व्यवसायिक शिक्षा, खेल मैदान, और विद्यालय की चारदीवारी जैसे बुनियादी संसाधनों के लिए विशेष धनराशि स्वीकृत करने की मांग भी रखी गई। मंत्री ने आश्वस्त किया कि इन आवश्यकताओं को शीघ्र पूरा किया जाएगा और जल्द ही संबंधित बजट भी स्वीकृत किया जाएगा।


Spread the love