Spread the love

हल्द्वानी:  फौजी का घर लुटा, दुकानों से लैपटॉप-नकदी गायब, पुलिस अब भी खाली हाथ

हल्द्वानी। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में एक के बाद एक चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन पुलिस की कार्रवाई को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। धोलाखेड़ा, इंदिरा कॉलोनी और काठगोदाम मार्ग पर हाल ही में हुई चोरी की वारदातों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।

काठगोदाम मार्ग: तीन दुकानों में चोरी, अब तक एफआईआर नहीं

शुक्रवार रात काठगोदाम मार्ग की तीन दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया।
बिठोरिया नंबर 1, चंदन विहार निवासी नवीन के रेस्टोरेंट से हजारों रुपये का सामान चोरी हुआ। शैलेंद्र की स्टेशनरी की दुकान से नगदी और टैबलेट गायब हुआ, जबकि सुमन पांडे के जनरल स्टोर से लैपटॉप और नकदी ले जाई गई।
इन सभी घटनाओं के बाद भी पुलिस द्वारा अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है, जिससे दुकानदारों में रोष है।

धोलाखेड़ा: महिला की गैरमौजूदगी में लाखों की चोरी

धोलाखेड़ा के अशोक विहार में 3 अप्रैल की रात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाया। ममता भट्ट नामक महिला बच्चों से मिलने देहरादून गई थीं और उनका घर बंद था। 4 अप्रैल की सुबह उन्हें चोरी की जानकारी मिली।
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, रात करीब 1:15 बजे चोर मुख्य गेट और दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसे। उन्होंने लॉकर तोड़कर ₹1.5 लाख के सोने के आभूषण, ₹40,000 नकद, ₹20,000 के आर्टिफिशियल जेवर, सात घड़ियां, चांदी की पायल और ब्रेसलेट, सोने का सिक्का और चार हस्ताक्षरित चेक चोरी कर लिए।
पीड़िता की तहरीर के बावजूद पहले मुकदमा दर्ज नहीं हुआ, लेकिन मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचने के बाद एफआईआर दर्ज की गई। कोतवाल राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम जांच में लगी हुई है।

इंदिरा कॉलोनी: फौजी के घर से ₹20 लाख की चोरी, अब तक कोई सुराग नहीं

मुखानी क्षेत्र की इंदिरा कॉलोनी में 13 मार्च को सूबेदार मनोज पाठक के घर से करीब ₹20 लाख के जेवर और ₹20,000 नकद चोरी हो गए। वे जालंधर में सेना की मेडिकल विंग में तैनात हैं और छुट्टियों पर हल्द्वानी आए थे। परिवार के साथ गांव जाने के बाद जब वे लौटे तो चोरी का पता चला।
पुलिस जांच के बावजूद अब तक कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे फौजी ने नाराजगी जाहिर की है। मौके पर एसपी सिटी और सीओ ने निरीक्षण भी किया था, लेकिन खुलासा अब तक अधूरा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता से चोरों के हौसले बुलंद हैं और लगातार हो रही वारदातों से आमजन में डर का माहौल है। लोग पुलिस से त्वरित कार्रवाई और गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

 


Spread the love