Spread the love

उत्तराखंड: प्रताड़ना और मौत – नौ महीने पहले प्रेम विवाह करने वाली विवाहिता कविता ने बयां की थी ससुराल की पीड़ा, अब संदिग्ध परिस्थितियों में मिली मृत

निजमुला घाटी के पाणा गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां नौ महीने पहले प्रेम विवाह करने वाली 21 वर्षीय कविता का शव भनाली ताक के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। इस दुखद घटना के बाद कविता के परिवार वालों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

हालांकि राजस्व पुलिस को ससुराल पक्ष ने सूचना दी थी कि कविता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, लेकिन घटनास्थल की परिस्थितियां कुछ और ही कहानी बयां कर रही थीं। जिस पेड़ पर कविता के लटकने का दावा किया गया, वहां से शव 30 मीटर दूर पाया गया। इसके अतिरिक्त, कविता के हाथों पर कट के निशान भी देखे गए, जबकि ससुराल वालों ने बालों में बांधने वाले एक परांदे से फांसी लगाने की बात कही थी। इन विसंगतियों के कारण राजस्व पुलिस भी शुरू से ही मामले को संदिग्ध मान रही थी।

रविवार को जब कविता का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय गोपेश्वर लाया गया, तो निजमुला गांव से पहुंचे मायके पक्ष का दुख और आक्रोश फूट पड़ा। उन्होंने पोस्टमार्टम हाउस पर जमकर हंगामा किया और कविता के पति राकेश सहित ससुराल वालों पर उसकी हत्या का आरोप लगाया। उनका कहना था कि कविता को ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा था और उसकी मौत स्वाभाविक नहीं है।

मृतका के पिता मखन लाल ने राजस्व पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी ने नौ महीने पहले राकेश के साथ प्रेम विवाह किया था, जिससे परिवार वाले नाराज थे। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ समय पहले कविता ने उन्हें फोन कर बताया था कि वह तीन महीने की गर्भवती है और ससुराल में उसे परेशान किया जा रहा है। इसी आधार पर मखन लाल ने अपनी बेटी के पति और ससुराल के अन्य सदस्यों के खिलाफ तहरीर देकर उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

हंगामे की सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार दीप्ती शिखा मौके पर पहुंचीं और उन्होंने मृतका के परिजनों को शांत करते हुए आश्वासन दिया कि मामले में निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार, मामले की जांच अब रेगुलर पुलिस को सौंपी जा रही है, ताकि गहनता से छानबीन हो सके। तहसीलदार के आश्वासन के बाद ही मायके पक्ष शांत हुआ और उन्होंने शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने दिया।

देर शाम को राजस्व पुलिस ने इस मामले में मृतका के पति राकेश के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 85 (गैर इरादतन हत्या) और 103 (दहेज हत्या) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब इस संवेदनशील मामले की जांच रेगुलर पुलिस द्वारा की जाएगी, जिससे सच्चाई सामने आ सके और कविता को न्याय मिल सके। पूरे क्षेत्र में इस घटना से शोक की लहर है और लोग निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।


Spread the love