Spread the love

प्रवेश उत्सव के रंग में रंगे खाईबगड़ और बमसेरा के विद्यालय, नन्हे छात्रों का हुआ गर्मजोशी से स्वागत

संवाददाता सीमा खेतवाल

खाईबगड़/बमसेरा (कपकोट), 21 अप्रैल: आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय खाईबगड़ एवं बमसेरा में “प्रवेश उत्सव” कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों के शैक्षणिक सत्र की शुरुआत को उत्सव के रूप में मनाने की इस पहल को अभिभावकों और शिक्षकों ने सराहा।

प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा सभी सरकारी विद्यालयों में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य सरकारी विद्यालयों में नए प्रवेश लेने वाले बच्चों का स्वागत समारोहपूर्वक करना है, ताकि उनके मन में स्कूल के प्रति उत्साह एवं अपनत्व की भावना विकसित हो सके। साथ ही यह कार्यक्रम विद्यालयों में नामांकन वृद्धि, बच्चों के मानसिक एवं सामाजिक विकास को भी बढ़ावा दे रहा है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष कपकोट श्रीमती गीता ऐठानी, मंडल अध्यक्ष शिखर श्री हरीश कोरंगा, जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) श्री विनय कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी श्री चक्षुपति अवस्थी, श्री चंद्रशेखर पाठक, श्री बलवंत सिंह ऐठानी, श्री भगवत कोरंगा सहित विद्यालय परिवार एवं बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।

विद्यालय के नन्हे छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किए और रंगारंग कार्यक्रमों से माहौल को उल्लासमय बना दिया। अतिथियों ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा सरकार की शिक्षा नीति की सराहना की।


Spread the love