Spread the love

हल्द्वानी में ट्रैफिक सुधार को लेकर प्रशासन सख्त, आज उपजिलाधिकारी व नगर आयुक्त ने कोलटैक्स से नारिमन तक किया निरीक्षण

हल्द्वानी, 22 अप्रैल 2025। हल्द्वानी शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने और प्रमुख चौराहों के सुधार को लेकर मंगलवार को उपजिलाधिकारी राहुल शाह एवं नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोलटैक्स तिराहा, मंगल पड़ाव, ऊँचा पुल चौराहा, कठघरिया चौराहा और रेलवे स्टेशन से नारिमन मार्ग तक का जायजा लिया गया।

निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि ये सभी क्षेत्र अत्यधिक ट्रैफिक दबाव वाले हैं, जिन्हें व्यवस्थित करने के लिए चौराहों का पुनः विकास और सड़कों का चौड़ीकरण आवश्यक है। विशेष रूप से ऊँचा पुल चौराहा पर Right of Way (ROW) का सीमांकन किया गया और इसमें आने वाले अतिक्रमणों को तत्काल स्वयं हटाने के निर्देश दिए गए। प्रशासन ने यह भी सराहना की कि कई लोगों ने अपने स्तर पर अतिक्रमण हटाने की पहल की है, साथ ही शेष लोगों से भी यही अपील की गई।

रेलवे स्टेशन से नारिमन मार्ग तक निरीक्षण करते हुए लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि वे जल्द से जल्द इस मार्ग पर बीच में डिवाइडर निर्माण कार्य शुरू करें, ताकि ट्रैफिक की दिशा नियंत्रित हो सके और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

कठघरिया चौराहा क्षेत्र में अतिक्रमण हटने के बाद PWD द्वारा सड़क समतलीकरण (लेवलिंग) का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, जिससे आने वाले दिनों में बिटुमिनस कंक्रीट (BC) कार्य शीघ्र शुरू हो सकेगा। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण मुक्त इलाकों में सड़क सुधार कार्य को प्राथमिकता दी जाए।

निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग गणेश भट्ट, सहायक नगर आयुक्त नगर निगम, राजस्व विभाग और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। उपजिलाधिकारी और नगर आयुक्त ने सभी विभागों से समन्वय बनाकर कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि आम नागरिकों को जल्द सुगम यातायात सुविधा उपलब्ध हो सके।


Spread the love