कपकोट के खीरगंगा वार्ड में घास के ढेरों में लगी आग, फायर टीम ने समय रहते पाया काबू
संवाददाता सीमा खेतवाल
कपकोट, 22 अप्रैल 2025: सोमवार देर रात लगभग 11:31 बजे अग्निशमन केंद्र कपकोट को सूचना प्राप्त हुई कि खीरगंगा वार्ड स्थित भयु गाँव (ब्लॉक क्षेत्र) में घास के ढेरों में भीषण आग लग गई है, जो तेजी से नजदीकी घरों की ओर बढ़ रही थी। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन कपकोट से एक टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुंचने पर पाया गया कि आग कुशाल सिंह पुत्र कुंजर सिंह के घर के समीप घास के ढेरों में लगी थी, जो सड़क से लगभग एक किलोमीटर की चढ़ाई पर स्थित थी। हौज फैलाना संभव न होने की स्थिति में फायर टीम ने सूझबूझ दिखाते हुए स्थानीय पानी के नल और सिंटेक्स टैंक की मदद से पाइप के जरिए आग बुझाने की त्वरित कार्यवाही शुरू की।
फायर हुक की सहायता से घास के ढेरों में लगी आग को कुरेद-कुरेदकर पूरी तरह से बुझा दिया गया। इस घटना में कुल 5 घास के ढेर जलकर राख हो गए, लेकिन फायर टीम की तत्परता से एक गौशाला, एक आवासीय घर और तीन अन्य घास के ढेरों को सुरक्षित बचा लिया गया।
सौभाग्यवश इस हादसे में कोई जनहानि या पशुहानि नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने फायर टीम की तत्परता और सूझबूझ की भूरी-भूरी सराहना की।
