Spread the love

बनभूलपुरा की साजली के साथ दरिंदगी की इंतहा — दहेज की भूख और बेवफाई, पति ने दूसरी औरत को बना लिया बीवी

हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। जवाहर नगर निवासी साजली उर्फ साजिया ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए बनभूलपुरा थाने में तहरीर दी है। साजली का निकाह 17 फरवरी 2023 को ताहिर खान के साथ बड़े धूमधाम से हुआ था। परिवार ने अपनी हैसियत से बढ़कर दहेज दिया, लेकिन यह ससुराल पक्ष की लालच की आग को बुझाने में नाकाफी रहा।

शादी के कुछ समय बाद ही साजली पर दबाव बनाया जाने लगा कि वह अपने मायके से बाइक लेकर आए। इस मांग के पूरा न होने पर उसे तानों और मारपीट का सामना करना पड़ा। लेकिन यहीं पर कहानी खत्म नहीं होती। हालात तब और बिगड़े जब ससुरालवालों ने बाइक के बाद अब कार की मांग शुरू कर दी। हर बार जब साजली ने विरोध किया, उसे शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी।

इस अमानवीय व्यवहार की पराकाष्ठा तब हो गई, जब ताहिर खान ने बिना तलाक दिए एक दूसरी महिला को अपनी ‘दूसरी पत्नी’ बना कर उसी घर में ले आया। साजली के लिए ये किसी तूफान से कम नहीं था। जब उसने इस अन्याय का विरोध किया, तो उसे बेरहमी से पीटा गया और आखिरकार घर से बाहर निकाल दिया गया।

पीड़िता साजली ने अब न्याय के लिए आवाज़ उठाई है और पति ताहिर खान समेत सास सायरा, ससुर नन्हे खान, जेठ अल्मत, जेठानी फरजाना, जेठ जाकिर, जेठानी मेरूल और देवर छोटू के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पीड़िता को सुरक्षा मुहैया कराने की कोशिशें की जा रही हैं।


Spread the love