Spread the love

जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले के विरोध में एबीवीपी का प्रदर्शन, आतंकवाद का पुतला दहन

संवाददाता सीमा खेतवाल

बागेश्वर – जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन क्षेत्र में हाल ही में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) बागेश्वर इकाई ने जोरदार प्रदर्शन किया। बद्री दत्त पांडे परिसर में आयोजित इस प्रदर्शन के दौरान आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला जलाया गया और जोरदार नारेबाजी की गई।

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और हमले की कड़ी निंदा की। इस अवसर पर एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री सौरभ जोशी ने कहा कि धर्म पूछकर पर्यटकों को गोली मारना मानवता के खिलाफ घिनौना अपराध है और यह सामाजिक समरसता व सभ्य मूल्यों पर गहरा प्रहार है।

उन्होंने कहा, “यह विभत्स हमला आतंकवाद की जड़ों को उखाड़ फेंकने की अनिवार्यता को फिर से स्पष्ट करता है। एबीवीपी केंद्र सरकार से मांग करता है कि इस हमले में शामिल आतंकियों और उनके स्थानीय सहयोगियों को जल्द से जल्द चिन्हित कर कठोरतम सजा दी जाए।”

सौरभ जोशी ने यह भी कहा कि कश्मीर घाटी में आतंकवाद को संरक्षण देने वाले समस्त तंत्रों को ध्वस्त कर इस पवित्र भूमि को आतंक मुक्त बनाया जाना चाहिए।

प्रदर्शन में मोहित भट्ट, भावना, उमेश शाही, विक्रम दानू, पंकज कुमार, मुन्ना बिष्ट, खस्टी राठौर, बबीता, रोशनी, हरीश कुमार, गौरव मेहता, भरत, सुमित, करन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Spread the love